कोण्डागांव

लाइसेंस निलंबन के लिए भेजे गए प्रस्ताव
03-Jul-2021 8:39 PM
लाइसेंस निलंबन के लिए भेजे गए प्रस्ताव

कोण्डागांव, 3 जुलाई। कोण्डागांव की यातायात पुलिस ने 1 जून से 30 जून तक 1545 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की है। यातायात पुलिस के प्रभारी रवि शंकर पांडे ने गत माह के आंकड़ों का खुलासा करते हुए बताया, पुलिस अधीक्षक व यातायात प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर लापरवाह या वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए, यातायात पुलिस ने कोण्डागांव जिले भर में 1545 वाहनों के विरूद्ध 523600 रुपए का चालान काटा है। इसके अलावा ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत सात मामले कोण्डागांव के न्यायालय में पेश किए गए, जिनके विरुद्ध 95500 रूपये का समन शुल्क वसूला गया। तीन कार्यवाही के अलावा 3 सौ से अधिक मामले अधिक चालकों के विरुद्ध लाइसेंस निलंबन के लिए प्रकरण बनाकर संबंधित विभाग को भेजा गया है।


अन्य पोस्ट