कोण्डागांव

फ्लैक्स फाड़ने-जलाने वाला गिरफ्तार
02-Jul-2021 8:53 PM
 फ्लैक्स फाड़ने-जलाने वाला गिरफ्तार

कोण्डागांव, 2 जुलाई। कांग्रेस फ्लैक्स को  फाड़ने व जलाने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी झुमुक लाल दिवान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने 29 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी छग के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा उनके सम्मान में लगाए फ्लैक्स को अज्ञात आरोपियों ने जलाया व फ ाड़ा है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तथा मौके पर उपस्थित गवाहों के कथन के अनुसार 3 व्यक्तियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें आरोपी राजकुमार नेताम उर्फ टेटका पुछी (29) जामकोटपारा कोण्डगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो उसके 2 अन्य साथियों के साथ लगाए  फ्लैक्स को  ब्लेड फाडऩे व आग से जलाने कबूल किया। आरोपी राजकुमार नेताम से घटना में प्रयुक्त ब्लेड जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ  घटना कारित करने का अपराध सबूत पाये जाने से 1 जुलाई को गिरफ्तार किया गया है।


अन्य पोस्ट