कोण्डागांव

नए शाखा प्रबंधक का स्वागत
29-Jun-2021 9:06 PM
 नए शाखा प्रबंधक का स्वागत

कोण्डागांव, 29 जून। लियाफी यूनियन द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम, सैटेलाइट शाखा के नए शाखा प्रबंधक देवेन्द्र कुमार निवजा का पुष्प गुच्छ व फू लमाला पहनाकर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात मिठाई वितरण किया गया।

इस अवसर पर पूर्व शाखा प्रबंधक रविंद्र कुमार, वरिष्ठ विकास अधिकारी एस एन स्वर्णकार व जितेंद्र मिश्रा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी थॉमस फिलिप, सब स्टाफ  शैलेंद्र पानिग्रही, लियाफी यूनियन कोण्डागांव के वरिष्ठ संरक्षक शिशिर श्रीवास्तव, कमलेश मोदी, पंचुराम शोरी, अध्यक्ष शंकर लाल नेताम, सचिव नुतन प्रसाद पांडेय, सह कोषाध्यक्ष गिरधारी शार्दूल, सह सचिव अश्विनी देवांगन, मार्गदर्शक दीपक गोलछा व समस्त अभिकर्ता साथी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट