कोण्डागांव

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, युवक गिरफ्तार
29-Jun-2021 8:38 PM
नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, युवक गिरफ्तार

कोण्डागांव, 29 जून। सिटी कोतवाली कोण्डागांव की पुलिस ने 28 जून को नौकरी के नाम से ठगी करने के आरोप में अंबेडकर वार्ड से एक युवक को गिरफ्तार किया। इस बारे में सिटी कोतवाली कोण्डागांव के एएसआई दिनेश डेहरिया ने बताया कि कुसमा गांव के 30 वर्षीय संतु महिलांगे ने 4 नवंबर 2020 को शिकायत की  थी कि अंबेडकर वार्ड के 32 वर्षीय वीरेंद्र कुमार बघेल ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 29 जून 2018 को 60 हजार रूपये की ठगी की है। मामले की जांच के बाद 27 मई को एफ आईआर दर्ज किया गया और अब मुखबिर की निशानदेही पर वीरेंद्र कुमार बंजारे को धारा 420 के तहत अंबेडकर वार्ड से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट