कोण्डागांव

कोण्डागांव, 29 जून। छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला रायपुर द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के बेहतरीन 2 वर्ष के कार्यकाल के लिए मोहन मरकाम का सम्मान समारोह का आयोजन 29 जून सुबह प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय के नेतृत्व में दूधाधारी मंदिर के पास रखा गया। पीसीसी चीफ मरकाम आज पुरानी बस्ती स्थित दूधाधारी मंदिर पहुंच कर भगवान श्री राम का आशीर्वाद लिए व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय के नेतृत्व असंगठित कामगार कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का पुष्पहार से स्वागत किया गया व असंगठित कामगार कांग्रेस परिवार की ओर से मरकाम को उनके सफल दो वर्ष के कार्यकाल के लिए बधाई दी। उक्त सम्मान समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, रायपुर जिलाध्यक्ष जितेश शर्मा, राजेश ठाकुर, सौरभ निर्वाणी, प्रदेश महामंत्री राजू साहू, हेमंत सहित असंगठित कामगार कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।