कोण्डागांव

जोन स्तरीय संकुल बैठक, ऑनलाईन-ऑफ लाईन व मोहल्ला कक्षा के लिए दिये निर्देश
28-Jun-2021 9:17 PM
जोन स्तरीय संकुल बैठक, ऑनलाईन-ऑफ लाईन व मोहल्ला कक्षा के लिए दिये निर्देश

कोण्डागांव, 28 जून। नये शिक्षा सत्र में गत वर्ष की भांति पढ़ई तुंहर दुआर योजनांतर्गत आनलाईन, आफलाईन और मोहल्ला कक्षा के संचालन हेतु कोण्डागांव विकास खंड अंतर्गत जोन स्तरीय संकुल बैठक विकास खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा हायर सेकंडरी स्कूल किबई बालेंगा के मैदान में आयोजित किया गया। बैठक में पाँच संकुलों-बनजुंगानी उमरगांव अ, बासगांव, बयानार और चिमड़ी के शिक्षक सम्मिलित हुए।

 बैठक में कोण्डागांव विकास खंड शिक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते शालायें बंद हैं, वहीं सभी बच्चों को पूर्व की भांति कोरोना महामारी से बचाव का पालन करते हुए, ऑनलाईन, ऑफ लाईन और मोहल्ला कक्षा व अन्य नवाचारी माध्यमों से शिक्षा से जोड़े रखना है, विभिन्न माध्यमों और नवाचारी शिक्षा के साथ अध्यापन कार्य जारी रखने और सभी शिक्षकों को शालाओं में शत् प्रतिशत अपनी उपस्थिति देने हेतु, निर्देशित किया गया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा नई भर्ती के तहत विभिन्न शालाओं में पदस्थ व्याख्याताओं विशा जोशी, रेणुका नाग, दीपाली सिंह, सुशिला धु्रव, नीलू देवांगन, धनेश्वर प्रसाद, और लिपिक संगीता राणा को गिफ्ट और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। खण्ड स्रोत समन्वयक अवधेश पांडे के द्वारा प्रिंट रिच वातावरण के तहत पारा मुहल्ले में मकानों के दीवारों, बाउंड्रीवॉल पर लेखन कार्य करने, नये शिक्षा सत्र में शाला संचालन और आमाराईट प्रायोजना के संबंध में समीक्षा किया गया। 30 जून तक कार्य पूर्ण कर फाइल तैयार करके शाला खुलने पर जमा करने के साथ समस्त शालेय पंजियों के संधारण करने हेतु, दिशा निर्देश दिए गए।

सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव इरशाद अंसारी और बी आर पी कुपाल के द्वारा वर्तमान में चल रहे अध्यापन कार्य पर शिक्षकों से विस्तार से चर्चा की गयी। गणवेश वितरण घर-घर जाकर बच्चों को वितरित करने के साथ ही शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मोहल्ला कक्षाओं के दौरान सार्वजनिक स्थलों का चिन्हांकन कर सामाजिक दूरी, सेनेटाइजर, मास्क का प्रयोग कर बच्चों को अध्यापन कार्य कराने निर्देश दिए गए। सभी शिक्षकों ने प्रिंट रीच वातावरण को पारा-मोहल्ले में बनाए जाने और नवाचार के प्रयोग करने हेतू एक स्वर में हामी भरी। इस अवसर पर ऐसे विषम परिस्थितियों में कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाले दिवंगत शिक्षकों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।


अन्य पोस्ट