कोण्डागांव

खाद और सीमेंट से भरी पिकअप पलटी, 4 घायल
12-Jul-2025 10:52 PM
खाद और सीमेंट से भरी पिकअप पलटी, 4 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 जुलाई। मुलमुला और धनपुर के बीच स्थित एक मोड़ पर एक पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ के बीचों-बीच पलट गई। हादसे में चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल कोंडागांव में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन धनपुर का बताया जा रहा है, जिसमें सीमेंट और खाद लदा हुआ था। यह वाहन शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे मुलमुला से धनपुर की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि मोड़ पर तेज गति और भार अधिक होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे यह दुर्घटना हुई।

वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।


अन्य पोस्ट