कोण्डागांव

राम मंदिर तालाब के पास हुई सडक़ दुर्घटना प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है - नरेन्द्र देवांगन
13-Jul-2025 10:27 PM
 राम मंदिर तालाब के पास हुई सडक़ दुर्घटना प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है - नरेन्द्र देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 13 जुलाई। राम मंदिर तालाब के पास हुई ट्रक से स्कूटी सवार युवक को कुचले जाने की दुर्घटना को लेकर कोंडागांव शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन ने प्रेस में बयान जारी कर कहा कि यह दुर्घटना प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई है, इस मौत का जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन है।

नेशनल हाइवे 30 जो कि कोंडागांव शहर से होकर गुजरती है उसी से लगा हुआ राममंदिर तालाब जिसमे भू स्खलन के चलते तालाब से लगी सडक़ को दोनों तरफ से नो एंट्री कि बोर्ड लगाकर ब्लॉक कर दिया है ताकि कोई बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके, यह प्रशासन की तारीफ योग्य कदम है परन्तु शनिवार शाम उसी ब्लॉक सडक़ में तालाब के पास ट्रक से एक युवक को कुचलते हुए आगे बढक़र घटना स्थल से भाग जाने मे सफल होने की घटना सुनने में आती है। हम लोगों ने मौके पर जाकर देखा, घटना में प्रशासन की लापरवाही साफ झलक रही है क्योंकि जिस युवक की ट्रक में दबने से मौत हुई है उस युवक का एक छोटा सा सडक़ किनारे पूजा सामग्री माला शंख की दुकान है और ज़ब वह मार्ग बंद है तो ट्रक वहाँ तक पहुंची कैसे?

ज़ब मस्जिद व राममंदिर के पास दोनों तरफ से नो एंट्री का बोर्ड लगा है दोनों तरफ स्टॉपर लगा है तो नो एंट्री में ट्रक को एंट्री की परमिशन आखिर किसने दी? सुनने में यह भी आया इस बंद मार्ग में सुबह से ही कार व चार पहिया वाहने चल रही है तो प्रशासन आखिर कहां थी?

शहर के भीतर कई दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद है कहां है नगर पालिका कहां है स्थानीय विधायक? उम्मीद है स्ट्रीट लाइट जल्द जगमगेगी और सडक़ में सुधार होगा। इसके बावजूद अगर कोई प्रगति नहीं दिखती तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन का रुख अपनायेगी अगर प्रशासन द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया तो कांग्रेस पार्टी शांत नहीं बैठेगी। जनता की आवाज को बुलंद करते हुए जायज मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।


अन्य पोस्ट