कोण्डागांव

कोंडागांव, 14 जुलाई। कोंडागांव जिला अंतर्गत विकासखंड कोंडागांव के संकुल केंद्र करंजी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शाला परिसर में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच विनोद नेताम उपस्थित थे। मंच पर उपस्थित अतिथियों,बच्चों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर मंचस्थ अतिथियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को शासन की योजना के तहत नि:शुल्क शाला गणवेश व पाठयपुस्तक का वितरण कर मिष्ठान खिलाकर शाला मे प्रवेश दिलाया गया।इस कार्यक्रम में संकुल केंद्र करंजी के सात प्राथमिक शाला,दो माध्यमिक शाला व शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।प्राथमिक शाला करंजी के छात्र छात्राओं ने शिक्षिका सरोजनी भोई के मार्गदर्शन में टन टन टन स्कूल की घंटी बजी गीत पर सामूहिक नृत्य किया व उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर संकुल केंद्र करंजी की ओर से प्राथमिक शाला डोंगरीपारा करंजी शाला परिसर की आकर्षक सजावट हेतु शिक्षक टी.ऐंकट राव,उत्कृष्ट शिक्षिका के लिए सरोजनी भोई तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी में विशेष सेवाएं देने के लिए पुर्णिमा ध्रुव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
संकुल समन्वयक रमन ठाकुर की ओर से कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथिगण,शिक्षकों,ग्रामवासियों तथा छात्र छात्राओं के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया।संस्था प्रभारी प्राचार्य सुरेन्द्र पटेल ने कार्यक्रम मे शामिल समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का सफ़ल संचालन व्याख्याता लम्बोदर प्रसाद पांडेय ने किया।