कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 13 जुलाई। कोंडागांव जिले के ग्राम करेंजी में गुरुकुल विद्यालय करंजी कोकोडी में प्रवेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में बाबा साहेब सेवा संस्था संरक्षक प्रमोद कुमार भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि भरत बघेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संकुल समन्वयक रमन सिंह ठाकुर और प्राचार्य यादव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में समिति सदस्य चौरे और श्रीमती चौरे भी मौजूद रहे।
विद्यालय की शिक्षिकाओं में अनीशा मांगली, अमृता नेताम, बबीता मानीकपुरी, कु. टिहारी मरकाम, और मनीता नेताम ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर कई अभिभावक भी उपस्थित रहे, जिनमें पति राम मरकाम, खगेन्द्र नेताम, पुरन पोयाम, और लकेश्वर कोर्राम प्रमुख थे। इनके साथ-साथ अन्य गणमान्य नागरिक भी इस प्रवेश उत्सव के साक्षी बने।