कोण्डागांव

खबर का असर : लंबित मजदूरी भुगतान
14-Jul-2025 10:12 PM
खबर का असर : लंबित मजदूरी भुगतान

कोण्डागांव, 14 जुलाई।  ‘छत्तीसगढ़’ में खबर प्रकाशित होने के बाद बाईपास मार्ग में लंबित मजदूरी भुगतान को ठेकेदार से विभाग द्वारा कराया गया।

ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय कोण्डागांव में बाईपास मार्ग निर्माणाधीन है। जिसमें ठेकेदार के द्वारा स्थानीय मजदूरों को मजदूरी की राशि नहीं दिया गया था। तत्सबंध में मजदूरों के द्वारा राशि का भुगतान करने हेतु लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ए आर मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी आर एन उसेण्डी को आवेदन किया गया था तथा ठेकेदार के विरूद्ध मजदूरों के द्वारा थाना एवं श्रम विभाग को आवेदन दिया गया था। जिसकी खबर ‘छत्तीसगढ़’समाचार पत्र में  8 जुलाई को प्रकाशित हुई थी। जिसका निराकरण कर उक्त राशि का भुगतान विभागीय अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार से  10 जुलाई को कार्यालय में बुलाकर मजदूरों का पूरी राशि का भुगतान कराया गया।


अन्य पोस्ट