कोण्डागांव

कोण्डागांव, 14 जुलाई। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के नया बस स्टैंड चिखलपुटी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 किलो 372 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग के पिठ्ठू बैग में गांजा लेकर बस से रायपुर जाने के प्रयास में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यात्री प्रतीक्षालय में दबिश दी, जहां एक व्यक्ति बैग सहित संदिग्ध अवस्था में मिला।
पूछताछ में उसने अपना नाम राम प्रसाद जाधव निवासी जनोना बैरियर, (म.प्र.) बताया। तलाशी लेने पर उसके बैग से भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटे दो पैकेटों में कुल 7.372 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 70 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने मौके पर ही गांजा की पहचान, तोल, सीलिंग सहित समस्त प्रक्रिया गवाहों की उपस्थिति में पूर्ण की और आरोपी के पास से 1,500 रुपए नकद, एक मोबाइल फोन एवं गांजा से भरा काला रंग का बैग जब्त किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल ने आगे बताया कि, आरोपी राम प्रसाद जाधव पूर्व में भी गांजा तस्करी जैसे अपराधों में संलिप्त रहा है।