कोण्डागांव

प्रतिबंधित मार्ग में घुसा ट्रक, स्कूटर को मारी ठोकर, मौत
13-Jul-2025 10:41 PM
प्रतिबंधित मार्ग में घुसा ट्रक, स्कूटर को मारी ठोकर, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 13 जुलाई। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के राममंदिर तालाब के पास प्रतिबंधित एनएच-30 पर शनिवार की देर शाम अज्ञात ट्रक ने स्कूटर सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

 मृतक मोहित सोनी घटनास्थल के पास ही पूजन सामग्री की दुकान संचालित करता था।

जानकारी अनुसार, विगत दिनों अतिवर्षा के कारण राममंदिर तालाब में नेशनल हाईवे-30 की ओर का एक हिस्सा धंसकर तालाब में गिर गया था, जिसके बाद से नेशनल हाईवे-30 के इस हिस्से को प्रतिबंधित कर मार्ग को वन-वे कर दिया गया था। इसके साथ ही कोण्डागांव नगर के निर्माणाधीन बायपास मार्ग को भारी वाहनों के लिए प्रारंभ कर दिया गया था, ताकि यातायात का दबाव कम हो सके। लेकिन शनिवार की शाम न केवल बड़ी भारी वाहन नगर में प्रवेश करती है, बल्कि प्रतिबंधित भूस्खलन क्षेत्र में भी घुस जाती है, जहां एक अज्ञात ट्रक अपने आगे चल रही स्कूटर को पीछे से टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।


अन्य पोस्ट