कोण्डागांव

पेड़ गिरने से मौत, मुआवजा की आस लेकर पहुंचीं कलेक्टोरेट
26-Jun-2021 8:24 PM
पेड़ गिरने से मौत, मुआवजा की आस लेकर पहुंचीं कलेक्टोरेट

कोण्डागांव, 26 जून। कोण्डागांव जिला के जनपद फरसगांव अंतर्गत बानगांव की 40 वर्षीय दिव्यांग जंगली बाई मरकाम 25 जून को अपने परिजनों के साथ कोण्डागांव के कलेक्टर से मुलाकात के लिए पहुंची।  कोण्डागांव पहुंची जंगली बाई के अनुसार उसका पति घसिया राम मरकाम 14 मार्च को पेड़ काटने के दौरान घायल हो गये थे, इसके बाद उपचार के दौरान 15 मार्च को उसकी मौत हो गई, लेकिन मौत के बाद जब शव परीक्षण के दौरान फरसगांव में मृतक को कोरोना से मौत बता दिया गया। अब दिव्याांग जंगली  बाई अपने परिवार के एकमात्र पालक घटियाराम की मौत हो जाने पर मुआवजा व मामले की सही जांच की मांग लेकर कोण्डागांव कलेक्टर से मुलाकात के लिए पहुंची।


अन्य पोस्ट