कोण्डागांव

कोण्डागांव, 14 जून। भाजपा का आरोप है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को ढाई साल पूरे होने को है, इसके बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए वादों के अनुरूप न, तो धरातल पर कोई कार्य किया न ही जनता से किए वादे पूरे किए। भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए मंडल स्तर पर कार्यक्रम तय किए गए हैं। इन कार्यक्रमों में दसों मंडल के शक्ति केंद्र स्तर पर जनता से संपर्क साध प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफ लता को गिनाते जनसंपर्क का आगाज किया गया। इसी क्रम में 14 जून को कोण्डागांव शहर मंडल के शक्तिकेंद्र रोजगारीपारा में जनसंपर्क के माध्यम से शहर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनता से जुड़े सवालों, जिनमें मातृशक्ति, युवाओं, अन्नदाताओं के सवालों को प्रमुखता से उठाया।
जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि नागरिकों से मिले फीडबैक से यह बात निकल कर सामने आ रही है कि प्रदेश में शराबबंदी न होने, बेरोजगारी बढऩे, भ्रष्टाचार पर अंकुश न लगा पाने, और कुशासन के बोलबाले से आम जनता में कांग्रेस सरकार के प्रति गहरा रोष है। ढाई साल में इस सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया, बल्कि छत्तीसगढ़ को कर्ज के जाल में फंसा दिया है। घोषणापत्र में किए वादों के उलट यह सरकार वादाखिलाफी में अव्वल है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, हेमकुवर पटेल, जसकेतू उसेंडी, छोटू सलाम, मोहितेश्वरी पटेल, नसीम, लक्ष्मी धु्रव, दयाराम पटेल, प्रवीण जैन, रौनक दीवान, बंटी नाग, कुलवंत सिंह, महेंद्र पारख, ललित जैन, विश्वजीत चक्रवर्ती, विमान हलदार, विश्वपति भट्टाचार्य, सुदीप रक्षित, सुदीप सिकदार आदि मौजूद रहे।