कोण्डागांव

बच्चों को बांटे पेपर, पेंसिल और मास्क
12-Jun-2021 8:19 PM
 बच्चों को बांटे पेपर, पेंसिल और मास्क

कोण्डागांव, 12 जून। ग्रीष्मकालीन प्रायोजना आमाराईट के तहत जनपद कोण्डागांव अंतर्गत संकुल बनजुंगानी के प्राथमिक शाला कोकोड़ी में 11 जून को बच्चों को पेपर, पेंसिल और मास्क का वितरण किया गया। बच्चों को सुरक्षित घरों में रहते हुए नियमित पढ़ाई से जोड़े रखने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग ग्रीष्मकालीन प्रयोजना आमाराईट प्रोजेक्ट वर्क शुरू किया गया है। आमाराईट प्रायोजना के संबंध में शिक्षक सूरज नेताम और राजकुमार यादव ने बच्चों के पालकों को विस्तार से बताया, ताकि बच्चे इस प्रायोजना कार्य को अच्छे से कर सकें।


अन्य पोस्ट