कोण्डागांव

अमानक गुड़ बांटने की शिकायत, जांच की मांग
10-Jun-2021 8:18 PM
अमानक गुड़ बांटने की शिकायत, जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 10 जून।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर प्रदेश भर में मधुर गुड़ योजनान्तर्गत वितरित किए जा रहे गुड़ के स्वास्थ्य व गुणवत्ता की दृष्टि से अमानक होने की शिकायत करते जांच विषयक मांग की गई।
 
ज्ञापन में कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मधुर गुड़ योजनान्तर्गत राशन कार्डधारियों को, जो गुड़ प्रदान किया जा रहा है, वह स्तरहीन है, जिसके उपयोग से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे का खतरा बना रहता है। इस संबंध में उक्त खाद्य पदार्थ के नमूने एकत्रित कर विभिन्न मानकों की कसौटी पर जांच व अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध उचित कार्रवाई का निवेदन किया गया। 

ज्ञात हो कि बीते दिनों कोण्डागांव जिले के ग्राम माकड़ी, बेन्दरी सहित अन्य गांवों के दौरे पर निकली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी को ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए गुड़ का सेम्पल दिखाते बताया था कि जिस गुड़ को जानवर भी नहीं खा रहे, हमें ऐसा गुड़ वितरित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि चाय में भी डाल कर उपयोग नहीं कर सकते, क्योंकि बदबू के साथ कसाह्ट भी है। 

इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुवर पटेल, उपाध्यक्ष जासकेतु उसेंडी, प्रवीर बदेशा, संतोष कटारिया,बंटी नाग, सोनामनी पोयाम, संतोष पात्र व अन्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट