कोण्डागांव

स्व सहायता समूह की कार्यकर्ता से मारपीट
01-Jun-2021 8:35 PM
स्व सहायता समूह की  कार्यकर्ता से मारपीट

कोण्डागांव, 1 जून। जनपद पंचायत केशकाल अंतर्गत धनोरा थाना क्षेत्र के चनियागांव निवासी स्व सहायता समूह की कार्यकर्ता के साथ गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है।  कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उसे दाखिल किया गया है।

मारपीट के कारण गंभीर रूप से घायल होकर कोण्डागांव जिला अस्पताल में दाखिल मानमती सागर ने बताया, उनके गांव के राजेश नाग, सोनारु नाग, अजय नाग, समीर नाग, संजय नाग, लता नाग व कुंती नाग ने मिलकर उसके साथ गला दबाते हुए जान से मारने की कोशिश करते हुए बुरी तरीके से मारपीट की गयी। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई है।


अन्य पोस्ट