कोण्डागांव

मासूम गर्म पानी से झुलसा
01-Jun-2021 8:34 PM
 मासूम गर्म पानी से झुलसा

कोण्डागांव, 1 जून। नगर पालिका क्षेत्र कोण्डागांव अंतर्गत जामपदर में किराए से रहकर मोटरसायकिल रिपेयर का कार्य करने वाले आशित डे का 3 वर्षीय बेटा 31 मई को गर्म पानी से झुलस गया है। मासूम को कोण्डागांव के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। परिजनों के अनुसार घर में गर्म पानी करके रखा हुआ था। आरुष ने नादानी में आकर गर्म पानी से नहाने की कोशिश की, जिससे वह झुलस गया है।


अन्य पोस्ट