कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 30 मई। बेटे की मौत की जांच के लिए माता-पिता पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी पीड़ा बताने केशकाल से कोंडागांव पहुंचे, परन्तु पुलिस अधीक्षक से न मिल पाने पर अपने पुत्र के मृत्यु की जांच की मांग वाला आवेदन-पत्र कार्यालय में देकर लौट आये।
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग अनुविभाग केशकाल में उप अभियंता के पद पर सेवारत भानुप्रताप बंजारे के 15 वर्षीय बेटे खिलेश बंजारे की मृत्यु 20 मार्च की रात्रि हो गयी थी। मृतक बालक ब्लॉक कालोनी में स्थित अपने क्वार्टर से बाईक लेकर एक मित्र के साथ रात में निकला था। रात में ही यह खबर फैलने लगी थी कि लडक़े की मृत्यु छिंद पेड़ से टकराने पर हो गी है। मामले की सूचना मिलने पर केशकाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल करते पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया था।
माता-पिता एवं परिवारजन शव को लेकर अपने मूल निवास स्थल ग्राम औरी तहसील पाटन जिला दुर्ग चले गये और वहां पर अंतिम संस्कार संपन्न कराकर कुछ दिन बाद वापस लौटे। केशकाल पुलिस मामले को वाहन दुर्घटना मानकर अपनी जांच पड़ताल की, परन्तु पिता और माता का मन यह मानने को तैयार नही था। उन्हें अपने पुत्र की मौत पर शक होने लगा और वे यह सोचने लगे की अच्छे से जांच होने पर हत्या का पर्दाफाश हो जाएगा और कातिल पकड़ में आ जायेगा। इसी मनोभाव से मृतक के पिता ने पहले केशकाल पुलिस के समक्ष अपनी शंका का आधार बताते हुए जांच की मांग की। उनकी अपेक्षा के अनुरूप जांच का परिणांम देखने को नहीं मिला, जिसके चलते उन्होंने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर अपनी बात रखने का मन बनाया और 27 मई को कोंडागांव पहुंचे। पुलिस अधीक्षक दौरे पर थे, जिसके चलते उनकी मुलाकात नहीं हो पाया। अंतत: उन्होंने लिखित आवेदन कार्यालय में दे दिया और वापस आ गये।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक ने आवेदन को गंभीरता से लिया और केशकाल दौरे पर मृतक के पिता को बुलवाकर अपनी सहानुभूति व्यक्त करते आश्वासन दिया कि आपके द्वारा जिन बिंदुओं की तरफ ध्यान आकर्षित किया है उसकी भी जांच पड़ताल की जाएगी।
भानुप्रताप बंजारे ने अपने आवेदन में दुर्घटनास्थल के हालात के कई बिंदुओं पर आश्चर्य जाहिर करते हुए यह लिखा है कि मेरे पुत्र की मृत्यु दुर्घटना में नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या की गयी है, जिसकी सूक्ष्म जांच कर अपराधी तक पहुंचना चाहिए। पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि चिकित्सकीय रिपोर्ट के मुताबिक सडक़ दुर्घटना से मौत हुई है किंतु मृतक के परिजनों ने इस पर संदेह व्यक्त किया है, तत्पश्चात उन्होंने स्वयं केशकाल पहुंचकर मृतक के पिता से मुलाकात की तत्पश्चात एसडीओपी केशकाल को सभी बिंदुओं पर जांच का आदेश दिया है।