कोण्डागांव

साथी संस्था ने बांटे सूखा राशन समेत सामान
30-May-2021 9:13 PM
साथी संस्था ने बांटे सूखा राशन समेत सामान

कोण्डागांव, 30 मई। जनपद पंचायत कोण्डागांव अंतर्गत बयानार थाना क्षेत्र के कई गांव में 29 मई को कोण्डागांव के कुम्हारपारा से संचालित साथी समाज सेवी संस्था की एक दल पहुंची। यहां पहुंचकर जरूरतमंद ग्रामीणों को संस्था के माध्यम से सूखा राशन समेत दैनिक उपयोग जरूरत की सामग्रियों का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों के दल ने बताया, कि शासन-प्रशासन ने उन्हें अनदेखा करते हुए किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया गया, वहीं समाज सेवी संस्था उनके बीच पहुंचकर आवश्यक सामग्रियों का निशुल्क वितरण कर रही है।


अन्य पोस्ट