कोण्डागांव

मास्क-ऑक्सीमीटर, फेसशील्ड बांटे
30-May-2021 9:13 PM
 मास्क-ऑक्सीमीटर, फेसशील्ड बांटे

कोण्डागांव, 30 मई। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड की तरफ से फरसगंाव तहसील कार्यालय को सेनिटाइजर, मास्क, ऑक्सीमीटर, फेसशील्ड का वितरण किया गया। कोरोना की इस जंग मे मजबूती से लड़ रहे योद्धा भी इससे  संक्रमित हो रहे हैं, ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा के लिए माइक्रो फाइनेंस कंपनी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड फरसगांव ब्रांच ने कदम आगे बढ़ाया है। ब्रांच ने प्रशासन को कोविड रिलीफ कीट सेनेटिजेर, मास्क ऑक्सीमीटर, फेसशील्ड कोरोना योद्धाओं को सौंपी।

जानकारी के अनुसार माइक्रो फाइनेंस कंपनी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड फरसगाव ब्रांच के द्वारा तहसीलदार ऊषैणी मानकर, सुनील खांडालकर की उपस्थिति में कोरोना रिलीफ  कीट सौंपी गई। कोरोना योद्धाओं के लिए इनका उपयोग बहुत ही अहम् है। माइक्रो फाइनेंस कंपनी की इस पहल को वास्तविक मदद  बताते हुए अधिकारियों ने सराहना की। इस दौरान तहसीलदार उईस्यानी के मानकर, सुनील खांडालकर कंपनी के ऐरिया मेनेजर, श्रीकांत धानकुटे, शाखा प्रबंधक राजकुमार यादव तथा शुभम शर्मा, गिता कुमार साहू उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट