कोण्डागांव

4 सटोरिये पकड़ाए, नगदी जब्त
21-May-2021 10:59 PM
4 सटोरिये पकड़ाए, नगदी जब्त

कोण्डागांव, 21 मई। कल पुलिस ने 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नगदी रकम व 02  मोबाइल जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार 20 मई को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली कोण्डागांव पुलिस के द्वारा शहर कोण्डागांव में दबिश देकर ध्रुवा विश्वास डीएनके कॉलोनी कोण्डागांव, कामिनी बघेल निवासी तहसीलपारा कोण्डागांव,  विमल मजुमदार निवासी डीएनके कॉलोनी कोण्डागांव, मनीदास मानीकपुरी निवासी डीएनके कॉलोनी कोण्डागांव के द्वारा मोबाईल व सट्टा पर्ची के द्वारा जुआ खिलाते पाये जाने से उनके कब्जे से कुल नगदी रकम - 5740 रूपये, 2 नग मोबाइल कीमती 12 हजार जुमला 17740 रूपये व 4 पेन, तथा 42 नग सट्टा पर्ची जब्त कर 4 प्रकरण दर्ज किया गया है। 


अन्य पोस्ट