कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 मई। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने प्रदेश में संचालित गोठानों में अनियमितता के संबंध में एक पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा है।
लता उसेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के गांव गांव में नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के माध्यम से वहां की आय के स्रोत को ग्रामीण स्तर पर बढ़ाकर रोजगार देने का प्रयासों में एक गोठान भी है, जिससे लोग गोधन से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके, किंतु लापरवाही और उदासीनता के चलते यह योजना धरातल पर है। लोगो के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने में विफल साबित हो रही है। इसी तारतम्य में जिला कलेक्टर को सौंपे गए पत्र के माध्यम से, गोठानों मे गोबर से खाद बनाने वाली महिलाओं को उनके कार्य के बदले उचित वेतनमान नहीं मिल पाने और समय से वेतन नहीं मिल पाने जैसी, समस्याओं का जिक्र करते हुए, उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु मांग की।
लता उसेंडी ने बताया कि कोण्डागांव में संचालित गौठान मे कार्यरत महिलाओं से चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि विगत नौ माह में केवल 2500 रुपए का भुगतान इन महिलाओं को उनके कार्य के बदले किया गया है, जो कि वर्तमान महामारी के दौर मे अपर्याप्त है। अत: प्रदेश भर में संचालित गौठानों में श्रमिकों को उनके हित में सम्मान जनक मानदेय दिलाने हेतु उचित गाइडलाइन बनाने निवेदन किया गया।