कोण्डागांव

कोरोना काल में अवैध चल रहे क्लीनिक सील
10-May-2021 11:49 AM
  कोरोना काल में अवैध चल रहे क्लीनिक सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 मई। कोण्डागांव जिला के कलेक्टर के मार्गदर्शन से डिप्टी कलेक्टर गौतम पाटिल और नर्सिंग होम एक्ट कोण्डागांव के नोडल डॉ सूरज सिंह राठौर, ड्रग इंस्पेक्टर सुखचौन ध्रुवे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धुव, की सयुंक्त टीम ने शिकायत के आधार पर किबाई बालेंगा कोकड़ी में झोलाछाप आनंद सिंह व दीपक हलधर के क्लिनिक में छापा मार कार्यवाही किया, मौके पर झोलाछाप आनद सिंह व दीपक हलधर घर से चिकित्सीय सामाग्री के साथ घर से नदारथ था, किंतु दीपक हलधर के क्लीनिक में भारी मात्र में दवा, मलेरिया जांच किट व इंजेक्शन पाए गए। टीम ने नर्सिंग होम एक्ट तथा महामारी नियम उलंघन के तहत दीपक हलधर के झोलाछाप क्लीनिक को सील बंद करते हुए, समस्त दवा इंजेक्शन को जप्त किया। महामारी के समय में ये झोलाछाप अपने क्लीनिक का अवैध संचालन कर मरीजो को इलाज कर रहे थे। गांव  की भोली  भाली जनता इस महामारी के समय में शासकीय स्वस्थ्य केंद्रों तक नही जा रहे हैं, जिसका फायदा उठा कर झोला छाप मरीजो का बिना महामारी नियंत्रण  प्रोटोकाल के इलाज कर रहें और आम जनता की जान को जोखिम में डाल रहे हैं।


अन्य पोस्ट