कोण्डागांव

मौसम है खेत जुताई का, किसान डीजल नहीं मिलने से परेशान
01-May-2021 5:21 PM
 मौसम है खेत जुताई का, किसान  डीजल नहीं मिलने से परेशान

कोण्डागांव, 1 मई। कोण्डागांव जिला में वर्तमान मौसम खेतों में जुताई करने का है, लेकिन जिले में लागू किए गए लॉकडाउन के चलते पेट्रोल डीजल पंप में बिना पास के डीजल या पेट्रोल नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसे में कोण्डागांव क्षेत्र के किसानों को भारी परेशानी हो रही है। इस बारे में किसान खगेश्वर देवांगन ने बताया, मई से जून तक पूरे बस्तर संभाग में खरीफ फसल के पूर्व खेतों में नागर जोताई का कार्य किया जाता है, लेकिन डीजल नहीं मिलने से नागर जुताई के लिए ट्रैक्टर का उपयोग नहीं किया जा रहा  है, जिससे किसानों के सामने एक और समस्या आ खड़ी हुई है।


अन्य पोस्ट