कोण्डागांव

कोरोना अस्पताल फिर से शुरु
01-Apr-2021 8:58 PM
 कोरोना अस्पताल फिर से शुरु

कोण्डागांव, 1 अप्रैल। जिले में बढ़ते कोरोना प्रकरणों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन पर जिला अस्पताल कोण्डागांव में पूर्व की भांति कोविड मरीजों के उपचार हेतु डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। विगत कुछ समय से जिले में कोविड संक्रमण में कमी को देखते हुए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल को बंद कर दिया गया था। परन्तु अचानक जिले में कोविड संक्रमण में पुन: वृद्धि होने के कारण जिला अस्पताल में 100 बेड वाले डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का संचालन पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें 11 बेड आईसीयू वार्ड, 11 बेड एचडीयू वार्ड इसके अलावा 15 बेड ऑक्सीजन युक्त वार्ड एवं 63 बेड सामान्य वार्ड में उपलब्ध कराया गया है। जिसमें कोविड मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। जो मरीज होम आईसोलेशन के मापदण्ड में नहीं आते हैं, उन्हें अब डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती करा कर उचित इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा।


अन्य पोस्ट