कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 मार्च। खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा त्योहारी सीजन के दौरान खाद्य सामग्रियों के रिटेल व होलसेल प्रतिष्ठानों का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान विभाग द्वारा खाद्य नमूना जब्त किया जा रहा है। टीम द्वारा जांच के दौरान बड़ेडोंगर, विश्रामपुरी क्षेत्र के किराना दुकानों से कालातीत पाये गये आटा, सूजी, बेसन को नष्ट कराकर आगामी कार्यवाही हेतु नमूना भी जब्त किया गया है।
विभाग सभी खाद्य व्यापारियों व उपभोक्ताओं से अपील करता है कि खाद्य सामग्रियों के उपयोग के पूर्व सामग्री की निर्माण तिथि व वैधता अवश्य जांचे। गुणवत्ताहीन होने पर तत्काल खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग कोण्डागांव में शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। जांच पड़ताल निरन्तर जारी रहेगी।
इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धु्रव ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए कलेक्टर श्री मीणा के निर्देश पर सभी मिष्ठान भण्डारों एवं होटलों में खाद्य सामग्रियों की जांच की जा रही है एवं होली के पूर्व सभी प्रतिष्ठानों की जांच कर ली जाएगी।