कोण्डागांव

पोस्टर स्पर्धा में गौरव-पूजा प्रथम
25-Mar-2021 8:55 PM
 पोस्टर स्पर्धा में गौरव-पूजा प्रथम

कोण्डागांव, 25 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले के  स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पोस्टर, सेल्फी और वीडियो निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके परिणामों की घोषणा 24 मार्च को विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में किया गया तथा प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया गया।

बुधवार को विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर जिले के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित पोस्टर, सेल्फी और विडियो निर्माण प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता के लिए धामनपुरी एचसीडब्ल्यू के गौरव कुमार सेन व कोण्डागांव एमसीएच की पूजा कुंवर को प्रथम पुरस्कार, जिला अस्पताल के कृष्णा मंडल व नंदिनी को द्वितीय पुरस्कार और रेणुका नेताम व उमेश्वरी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सेल्फी प्रतियोगिता के लिए उमेश्वरी को प्रथम एवं पूजा कुंवर को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। विडियो निर्माण प्रतियोगिता के लिए माकड़ी की प्रांजली बारा को प्रथम एवं कोण्डागांव की पूजा कुंवर को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।

जिला अस्पताल कोण्डागांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टीआर कुंवर, डॉ संजय बसाक, डॉ अमृतलाल डॉ सूरज सिंह राठौर समेत जिला अस्पताल के  विजेताओं को सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट