कोण्डागांव
मरार पटेल समाज की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
24-Mar-2021 9:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 मार्च। नगर के शीतला माता मंदिर में कोसरिया मरार पटेल समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जिले के तीनों राज के राज अध्यक्ष, नाईक, दीवान और समाज के विभिन्न वर्गों के पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ और सक्रिय सामाजिक सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाध्यक्ष धनसिंह पटेल के माध्यम से इस्तीफा दिए के बाद कार्यकारिणी को भंग करते हुए नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया से अध्यक्ष व कार्यकारिणी चुनने का फैसला किया गया है। वहीं निर्माणाधीन भवन के आगे निर्माण व कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सामाजिक कुरीतियां जैसे मृत्यु भोज पर रोक, शादी ब्याह में फि जूलखर्ची पर रोक और शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा उपरांत अन्य सामाजिक स्तर के ज्वलंत समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे