कोण्डागांव

गोधन न्याय योजना की कलेक्टर ने की समीक्षा
24-Mar-2021 9:01 PM
गोधन न्याय योजना की  कलेक्टर ने की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 मार्च।
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई। जिसमें कलेक्टर ने जिले में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण पर समीक्षा चर्चा की। 

इस दौरान कलेक्टर ने विकासखण्ड माकड़ी के गोठानों में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण की दर 30 प्रतिशत से अधिक रहने पर संतोष व्यक्त करते हुए अन्य विकासखंडों में भी कन्वर्जन दर को बढ़ाने के लिए कहा। साथ ही नगर पंचायत केशकाल में वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण की दर कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्द ही और अधिक वर्मी बैडो का इंतजाम कर निर्माण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। 

कोण्डागांव जिले के राजस्व गोठानों और आवर्ती चराई को मिलाकर 259 गोठानों में से 114 में गोबर खरीदी का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अब तक खरीदे गए 50 हजार क्ंिवटल गोबर से 7239 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा चुका है। इसमें से 5919 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट की मांग के विरूद्ध अब तक विभिन्न विभागों को 5284 क्विंटल वर्मी बेचा गया है। समूहों को कुल 62 लाख 6 हजार से अधिक राशि प्राप्त होगी, इसमें से कृषि विभाग द्वारा 2361 क्विंटल, दक्षिण वनमंडल द्वारा 2437 क्विंटल, उद्यानिकी विभाग द्वारा 460 क्विंटल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 13 क्विंटल तथा विभिन्न कृषकों द्वारा 11 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खरीदा गया है।

ज्ञात हो कि जिले की वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की दर 20 फीसदी रही है, जिसे बढ़ाकर 40 फीसदी तक लाने के लिए कलेक्टर ने सभी विकासखण्ड अधिकारियों और नगरीय निकाय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, दक्षिण वनमंडलाधिकारी बीएस ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी कृषि उग्रेश देवांगन, सभी जनपद सीईओ, कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट