कोण्डागांव

कोण्डागांव, 23 मार्च। जिला न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी के करकमलों से फीता काटकर कोविड-19 जांच शिविर का उद्घाटन किया गया है। ज्ञात हो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीआर कुंवर के आदेशानुसार 22 मार्च को जिला सत्र न्यायालय कोण्डागांव परिसर में आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर में विशेष न्यायाधीश सातंनु देशलहरे, कृपाल सिंह भदौरिया, अनिल प्रभात मिंज (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) तथा ला कौशिल से अधिवक्ता आलोक दुबे, जेश्री यादव, सुरेन्द्र भट्ट, महेन्द्र कौशल, गोपाल दिक्षित, सजंय शार्दूल, असलम खान आदि मौजूद रहे। इस शिविर में कोविड-19 जांच टीम के आशिष राव, अनिल कुमार, अजयबेर, लैब टेक्निशियनों द्वारा 100 लोगों का जांच किया गया। कोरोना के बचाव हेतु न्यायालय परिसर में आगे भी जांच जारी रहेगा। इस अवसर मे दो गज की दूरी बनायें रखना व मास्क अनिवार्य किया गया है।ं