कोण्डागांव

चीतल का शिकार, 2 और गिरफ्तार
21-Mar-2021 9:29 PM
चीतल का शिकार,  2 और गिरफ्तार

कोण्डागांव, 21 मार्च। विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत दक्षिण वन मंडल के वन परिक्षेत्र कोण्डागांव अंतर्गत 14 मार्च को कुछ ग्रामीणों ने मिलकर चीतल का शिकार किया था। इस मामले पर वन विभाग ने 9 लोगों की पहले ही गिरफ्तारी कर ली थी और अब 20 मार्च को दो अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बारे में वन विभाग के उपवन मंडल अधिकारी एमएस नाग ने बताया, मामले में पहले 9 लोगों की उसके बाद 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं अब भी एक आरोपी फरार है, जिसकी जल्दी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

 


अन्य पोस्ट