कोण्डागांव

भाजयुमो का कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान
21-Mar-2021 5:34 PM
भाजयुमो का कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 मार्च।
जिला मुख्यालय कोंडागांव के शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले 20 मार्च को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मुख्य रूप से यहां भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी मौजूद रहीं। हस्ताक्षर अभियान में व्यापमं, पीएससी जैसे बड़े स्तर के परीक्षा में घोटाले का आरोप लगाया गया है।

कोंडागांव के शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा के माध्यम से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस हस्ताक्षर अभियान में लगभग 500 से अधिक युवा युवतियों ने हस्ताक्षर करते हुए अपना समर्थन दिया है, जिसे राज्यपाल के नाम ज्ञापन के रूप में सौंपा जाएगा। 

हस्ताक्षर अभियान के दौरान महाविद्यालय में मुख्य रूप से मौजूद भाजपा की उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि व्यापमं पीएससी जैसे बड़े स्तर के परीक्षाओं में धांधली हो रही है। मांगों को लेकर कोंडागांव के कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। हस्ताक्षर अभियान से मिले समर्थन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।


अन्य पोस्ट