कोण्डागांव
शिवालयों में उमड़े भक्त
12-Mar-2021 9:52 AM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 मार्च। महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। अंचल के कोपाबेड़ा संबलपुर, अमरवती स्थित शिवालय में भी सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा।
जिला मुख्यालय कोण्डागांव से बड़ेकनेरा पहुंच मार्ग पर डीएनके कॉलोनी के पुराना जिला अस्पताल के पास स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ नजर आया। एक दिन पूर्व ही कोण्डागांव के शिवालयों में शिवरात्रि की तैयारियां शुरू कर दी गई थी।
जगह-जगह प्रसाद वितरण
नगर सहित आस-पास के सभी शिवालयों में गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक भक्त नजर आए। कोपाबेड़ा में हजारों की संख्या में पहुंचने वाले भक्तों को रास्ते में खीर, खिचड़ी, हलवा, शरबत पिलाया गया। बंधातालाब शिवालय में भी प्रसाद का वितरण किया गया, तो मंडी मार्ग शिवालय में सुबह से खिचड़ी वितरण हुआ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे