कोण्डागांव

माता मावली मेला की तैयारी जोरों पर
08-Mar-2021 8:06 PM
माता मावली मेला की  तैयारी जोरों पर

कोण्डागांव, नारायणपुर, 7 मार्च। नारायणपुर का सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक माता मावली मेला की तैयारियां शुरू हो गयी है। इस मेले का आयोजन इस महीने की 10 तारीख से शुरू होगा, जो 5 दिनों तक चलेगा। जिला प्रशासन के अमले माता मावली मेला की तैयारी में जुटा हुआ हैं।

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के नेतृत्व में सारी व्यवस्थाओं के लिए जिले के अधिकारी-कर्मचारी को दायित्व सौंपा गया हैं। उन्होंने मेले की तैयारियों में अपनी नजर बनाए हुए है। कलेक्टर साहू ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मेले की सभी तैयारियां समयपूर्व कर ली जाए। मावली मेले का आमंत्रण पत्र, समारोह स्थल पर पंडाल व साज-सज्जा, दुकानदारों के लिए आवश्यक पंडाल, बेरिकेटिंग, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल और साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा के लिए समुचित इंतजाम किया जा रहा हैं। इसके साथ ही मेले का असर अब नगर के मुख्य चौक-चौराहों में देखने को मिल रहा है। नगर का कोना-कोना मेले के रंग में रंगने लगा है तथा शहर के कोने कोने को सजाया जा रहा है। मेले में मनोरंजन के लिए प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय लोकनर्तक दलों व अन्य जिलों के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। माता मावली मेला प्राचीन काल से लगातार भरता आ रहा हैं। किवदंतियों के अनुसार यह मेला आज से लगभग 800 वर्ष पूर्व से भी अधिक समय से आयोजित हो रहा है। मेले में विभिन्न विभागों की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियां भी देखने को मिलेगी।


अन्य पोस्ट