कोण्डागांव
जनदर्शन में बताई पेयजल समस्या
02-Mar-2021 9:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 मार्च। विकासखंड कोण्डागांव के मुलमुला गांव से 2 ग्रामीण 1 मार्च को कोण्डागांव के कलेक्टर जनदर्शन में पेयजल की शिकायत लेकर पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने पानी की समस्या को गंभीरता से लेकर पीएचई के एसडीओ को तत्काल आज ही गांव पहुंचकर व्यवस्था सुधारने कहा।
गांव के लखनलाल देवांगन और कस्तूरी कौशिक ने कोण्डागांव जनदर्शन पहुंचकर कलेक्टर को गांव में होने वाली पानी की समस्या को अवगत कराया। ग्रामीणों के अनुसार लगभग 2 वर्षों पूर्व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से मूलमुला में पेयजल समस्या के निदान के लिए पानी का टैंक निर्मित किया गया है, जो कि आज तक बंद पड़ा हुआ हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर कोण्डागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे