कोण्डागांव

डाक विभाग ने लगाया आधार कार्ड शिविर
11-Feb-2021 12:02 AM
  डाक विभाग ने लगाया आधार कार्ड शिविर

कोण्डागांव, 10 फरवरी। विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत मसोरा में 9 फ रवरी से डाक विभाग के माध्यम से आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया गया है। इस बारे में मसोरा के पंचायत सचिव सरपंच दिनेश मरकाम ने बताया, डाक विभाग के माध्यम से मसोरा, जैतपुरी, गिरोला, कुम्हारपारा व आसपास के ग्रामीणों के लिए आधार कार्ड सुधार और नवीन आधार कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का आयोजन 9 से 14 फ रवरी तक आयोजित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट