कोण्डागांव

विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के लिए प्रवेश परीक्षा
10-Feb-2021 11:30 PM
 विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के लिए प्रवेश परीक्षा

कोण्डागांव, 10 फरवरी। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जिला स्तरीय लिखित चयन परीक्षा 7 मार्च तक शासकीय बालक, कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव के परीक्षा केंद्र में आयोजित की जाएगी। संबंधी जानकारी 19 फरवरी तक शाला स्तर पर जमा कर सकते हैं तथा शाला प्रमुख विद्यार्थी के आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 24 फरवरी तक जमा किया जा सकता हैं।

 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा समस्त आवेदनों की सूची तैयार कर आवेदन पत्र व सूची की हार्ड कापी, सॉफ्ट कापी निर्धारित प्रपत्र में सीडी सहित 26 फरवरी तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोण्डागांव में जमा करना अनिवार्य होगा।


अन्य पोस्ट