कोण्डागांव

फैमिली हेल्थ इंडिया के सहयोग से मच्छरदानी वितरण
08-Feb-2021 9:21 PM
  फैमिली हेल्थ इंडिया के सहयोग से मच्छरदानी वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 8 फरवरी। माइक्रोप्लान के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 7 फरवरी को फैमिली हेल्थ इंडिया के सहयोग से हर गांव के हर घर में सदस्य संख्या के आधार पर उन्हें मच्छरदानी वितरित किया जाना हैं।

जिसका शुभारंभ घर चलो यात्रा के दौरान केशकाल विधायक संतराम नेताम के माध्यम से ग्राम कढ़ाईबेड़ा में किया गया।

मच्छरदानी वितरण के दौरान सभी को इसके उपयोग, रखरखाव व महत्व आदि की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही मलेरिया से बचाव के लिए किसी भी प्रकार के बुखार आने पर 24 घंटे के अंदर खून की जांच करना, आस-पास के गड्ढ़ो में पानी जमा न होने देना, अधिक मात्रा में जमा पानी में हर सप्ताह ऑइल फिल्मिंग करना व उपचार पूर्ण करना आदि की भी जानकारी प्रदान की गई।

ज्ञात हो कि, मलेरिया विभाग व गोदरेज इंडिया के सहयोग से फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना कोण्डागांव जिले के 100 गांवों में संचालित हैं। जिसके तहत  बीसीसीएफ द्वारा गांव के मितानिन के साथ मिलकर मलेरिया व डेंगू से संबंधित सभी कार्य कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट