कोण्डागांव

केपीसीएल टीम नीलामी के पहले कोण्डागांव में निकली बाइक रैली
30-Jan-2021 9:17 PM
 केपीसीएल टीम नीलामी के पहले  कोण्डागांव में निकली बाइक रैली

कोण्डागांव, 30 जनवरी। कोण्डागांव के विकास नगर स्थित स्टेडियम ग्राउंड में 29 जनवरी की शाम केपीसीएल सीजन 3 के निलामी पूर्व बाइक रैली निकाली गई। राइजिंग स्टार के माध्यम से कोण्डागांव प्रो क्रिकेट लीग सीजन 3 के तहत 16 क्रिकेट टीमों का नीलामी किया जागा हैं। जिसके लिए 256 खिलाडिय़ों का कोण्डागांव के स्टेडियम मैदान में नीलामी किया गया। नीलामी के ठीक पहले कोण्डागांव के स्टेडियम मैदान से मुख्य मार्ग में डीजे के धुन के बीच बाइक रैली निकाली गई। इस बाइक रैली में नीलामी के लिए 16 टीमों में शामिल 256 खिलाडिय़ों और आयोजक दल ओपन जीप और बाइक से नगर में शामिल हुए।

7 लाख 93 हजार में 16 टीमों का नीलामी

कोण्डागांव के विकास नगर स्थित स्टेडियम मैदान में देर शाम राइजिंग स्टार के माध्यम से आयोजित कोण्डागांव प्रो क्रिकेट लीग सीजन 3 के तहत 16 क्रिकेट टीमों का नीलामी हुआ। कोण्डागांव के स्टेडियम मैदान में आयोजित नीलामी में नवीन संचेती की टीम योद्धा द बाहुबली को 93000 में सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने सबसे उचे बोली में खरीदा, वहीं सबसे कम कीमत की बोली अनिल यादव की टीम ट स्ट्राइकर 31,000 में नीलाम हुई। आयोजक मंडल ने 16 टीमों की नीलामी 7 लाख 73000 रुपए से किया।


अन्य पोस्ट