कोण्डागांव

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के समीप हुई चोरी की वारदात
29-Jan-2021 8:04 PM
  मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के समीप हुई चोरी की वारदात

छत्तीसगढ़ संवाददाता

विश्रामपुरी, 29 जनवरी।  ग्राम बड़े राजपुर ब्लॉक के विश्रामपुरी थाना अंतर्गत ग्राम कोंगेरा में जहां मुख्यमंत्री उस वक्त भाषण दे रहे थे उसी वक्त चोरों ने घरों में सुनसान पाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।  घटना को देखकर लगता है कि चोरों ने पहले ही वारदात करने की साजिश रची थी।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर  सुकमन नेताम के घर में सुनसान पाकर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया चोरों ने सुकमन के घर से सोने का एक मंगलसूत्र एक जोड़ी कान का टॉप्स सोने के झुमका का चैन तथा चांदी का पायल था। इसके बाद अज्ञात चोरों ने बगल के दूसरे घर में भी चोरी करने की कोशिश की थी किंतु वहां कुछ लोग मौजूद थे जिससे उसमें चोरों ने अपना गलत परिचय दिया था तब तक उस घरवालों को यह नहीं मालूम था कि यह बगल के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

 27 तारीख को मुख्यमंत्री का कोंगेरा में कार्यक्रम हुआ था जहां कोंगेरा एवं आसपास के अन्य गांव के लोग घरों में ताला लगाकर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम देखने गए थे।  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का आगमन यहां हेलीकॉप्टर से हुआ था जिससे ग्रामीणों में दोगुना उत्साह था एक एक और जहां हेलीकॉप्टर देखने का उत्साह था वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखने की भी ललक थी जिसके चलते आसपास के ग्रामीण परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंचे थे। चोरी की शिकायत पुलिस थाना विश्रामपुरी में की गई है।

 लगातार चोरी की घटनाओं से दहशत

 एक के बाद एक लगातार घरों से सोने चांदी की चोरी हो रही है जिससे खासकर महिलाओं में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 24 जनवरी को एक और चोरी की वारदात हुई थी जिसमें शिक्षाकर्मी किरण पांडे के घर से सोने चांदी का चोरी हुआ था जिसकी रिपोर्ट  विश्रामपुरी थाने में हुई है।

 इस संबंध में थाना प्रभारी विश्रामपुरी रविशंकर धु्रव ने बताया कि किरण पांडे के मामले की रिपोर्ट हुई है मामले की जांच चल रही है आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा वहीं दूसरे मामले की अभी शिकायत मिली है।


अन्य पोस्ट