कोण्डागांव
कलेक्ट्रेट अधिकारी व कर्मियों को दिलाई मतदाता दिवस पर शपथ
25-Jan-2021 7:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा व अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान निर्वाचन अवधि में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वीप नोडल अधिकारी बीपी साहू, बूथ लेवल अधिकारी चांदागांव दिनेश पाण्डे व बूथ लेवल अधिकारी कुलझर संदीप कोर्राम को सम्मानित किया गया। साथ ही नये मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीआर ठाकुर, प्राचार्य गुण्डाधूर महाविद्यालय किरण नुरूटी सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे