कोण्डागांव

एएनसी दिवस पर गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वस्थ जांच
09-Jan-2021 10:15 PM
एएनसी दिवस पर गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वस्थ जांच

कोण्डागांव, 9 जनवरी। कोण्डागांव जिला अस्पताल के अंतर्गत प्रत्येक माह 9 तारिक को एएनसी दिवस मनाया जाता हैं। इस दिन अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं का स्वस्थ जांच किया जाता हैं। जिला अस्पताल व जिले के अंतर्गत अन्य सीएससी, पीएसी में गर्भवती महिलाओं का बीपी, सुगर, सिकलींन, एचबी यूरिन, ब्लड़ ग्रुप, पेट जांच व गर्भस्थ शिशु का धङकन जांच किया गया।

सभी गर्भवती महिलाओं को जिले में संचालित 102 महतारी एक्सप्रेस द्वारा घर से अस्पताल व जांच कराने के पश्चात अस्पताल से घर सुरक्षित छोड़ा गया। समय पर एएनसी चेक होने से मां बच्चा की स्वस्थ की जानकारी मिल जाती हैं। और मां बच्चा स्वस्थ रहता हैं व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलता हैं। इस कोरोना संकट कॉल में 102 के कर्मचारी बेहतर सेवा देने के लिए कटिबद्ध हैं।


अन्य पोस्ट