कोण्डागांव

गरीब परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध
28-Dec-2020 5:40 PM
गरीब परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध

कोण्डागांव, 28 दिसंबर। शांति फाऊंडेशन ने गरीब परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया। 
 कुछ रोज पहले अखबार के माध्यम से यह खबर तब सुर्खियों में आ गया जब जिला मुख्यालय गांधी वार्ड के कुछ गरीब परिवार कचरे में फैके हुए मिल के भुसे को छान कर वहां से अनाज के दाने चुनकर अपना पेट भरने में मजबूर हैं। यह घटना जैसे ही अखबार में आई शांति फाउंडेशन के सदस्य यतिन्र्द छोटू सलाम, पवन सिंह ठाकुर, राजेश नाग, पंकज बाकची, अतुल सिंह ठाकुर, समीर खान के माध्यम से जरूरत मंदो परिवार को राशन उपलब्ध करवाया गया और उन में शांति फाउंडेशन के सदस्यों के साथ जा कर गरीब परिवारों से मिलकर समस्या का समाधान करते हुए खाद्य निरीक्षक हितेश दास मानिकपुरी व  नवीनचंद्र श्रीवास्तव ने तत्काल जरूरत मंद परिवार को राशन कार्ड उपलब्ध करवाने व उन्हें चिन्हांकित कर शांति फाउंडेशन को सूचना जानकारी देने की बात कही हैं।
शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतिन्र्द छोटू सलाम ने कहा कि, प्रशासन की कोई भी योजना क्यों उन तबको तक नही पहुंच पाता यह समझ से परे हैं। जबकि ये योजनाएं ही उन तबको के लिए ही पारित किया जाता हैं। शांति फाउंडेशन के द्वारा जिले के हर जरूरत मंद व्यक्ति तक पहुंच कर जिला प्रशासन को सुचना कर जरूरत मंद व्यक्ति का कार्य कराया जा रहा हैं। और इस कार्य के लिए हमे जिले के हर जागरूक व्यक्ति का सहयोग चहिए, इससे यह कार्य और आसानी से हो सके।


अन्य पोस्ट