कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह वर्ष 2026 के अंतर्गत शुक्रवार को कोण्डागांव स्थित लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन यातायात प्रभारी मुकेश जोशी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रभारी मुकेश जोशी ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने तथा वाहन चलाते समय वैध ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज साथ रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने आगे कहा कि, यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि स्वयं की एवं दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सडक़ दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सडक़ दुर्घटनाओं से बचाव, सुरक्षित वाहन संचालन एवं जिम्मेदार नागरिक की भूमिका के संबंध में भी जागरूक किया गया।


