कोण्डागांव

कांग्रेस भवन मार्ग चौड़ीकरण: विधायक ने किया स्थल निरीक्षण, दुकानों के सुनियोजित विस्थापन के निर्देश
18-Jan-2026 9:03 PM
कांग्रेस भवन मार्ग चौड़ीकरण: विधायक ने किया स्थल निरीक्षण, दुकानों के सुनियोजित विस्थापन के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 जनवरी। कांग्रेस भवन मार्ग के चौड़ीकरण एवं टाउनशिप डेवलपमेंट को लेकर लंबे समय से लंबित प्रक्रिया अब गति पकड़ती नजर आ रही है। इसी कड़ी में कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी ने शुक्रवार को मार्ग का स्थल निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विधायक लता उसेंडी ने बताया कि पिछले लगभग एक दशक से लंबित इस मार्ग के चौड़ीकरण से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि बाजार क्षेत्र का सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित विकास भी संभव हो सकेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मार्ग किनारे स्थित दुकानदारों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वस्त किया कि चौड़ीकरण के दौरान दुकानों का चरणबद्ध और योजनाबद्ध विस्थापन किया जाएगा, जिससे व्यापारिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने अधिकारियों को अस्थायी सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने, मार्ग पर स्थित जर्जर शासकीय भवनों के डिस्मेंटल एवं नवीनीकरण तथा राजस्व विभाग द्वारा सर्वे कर वैकल्पिक व्यवस्थाएं तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में आम जनता और व्यापारियों के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अजय उरांव, तहसीलदार मनोज रावटे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी एवं नागरिक मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया।


अन्य पोस्ट