कोण्डागांव

वन मंत्री ने 17 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, छात्राओं को दी साइकिल
18-Jan-2026 6:35 PM
वन मंत्री  ने 17 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, छात्राओं को दी साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 जनवरी। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने शुक्रवार को कोण्डागांव जिले के सुदूर अंचल के गांव तोतर और कांगा में 17 करोड़ 9 लाख 76 हजार रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। साथ ही नि:शुल्क सायकल वितरण योजना के तहत 26 स्कूली छात्राओं को सायकल भी वितरित किया।

 वन मंत्री कश्यप ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में स्टॉपडेम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है, जिसके पूर्ण होने से क्षेत्र के अनेक किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।

 उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेती-किसानी को सशक्त बनाने तथा किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं तथा उन्हें लखपति दीदी बनाने की दिशा में भी ठोस पहल की जा रही है। वन मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा जी राम जी योजना प्रारंभ की गई है, जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को 125 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जा रही है। सभी योजनाओं की राशि हितग्राहियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके खातों में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत आज गांव-गांव तक पक्की सडक़ों का विस्तार हो रहा है, जो देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है।

 जनपद पंचायत अध्यक्ष अनीता कोर्राम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हर गांव में मूलभूत सुविधाएं पहुंच रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना और महतारी वंदन योजना से ग्रामीणजन सशक्त हो रहे हैं।

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टोमेंद्र ठाकुर ने भी ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही।

 भूमिपूजन में जनपद सदस्य रूद्र प्रताप ठाकुर, राम कुमारी कोर्राम, पवन कोर्राम, रामचंद्र कश्यप, राम कुमार कोर्राम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 तोतर में 3 करोड़ 13 लाख रू. से अधिक के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन

 कोण्डागांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तोतर में आज कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आधारभूत संरचना के विकास हेतु कुल 3 करोड़ 13 लाख 87 हजार रूपए की लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इन कार्यों में ग्राम तोतर में देवगुड़ी निर्माण (शेड निर्माण कार्य) देवगुड़ी लागत 3 लाख रुपए, गांवकरीन मावली माता गुड़ी के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य 3 लाख रुपए, हंगवा मार्ग से गयारी मार्ग में 2 मीटर पुलिया निर्माण 6 लाख रुपए, आमागांव में स्टॉप डैम सह पुलिया निर्माण कार्य 259.87 लाख रुपए, ग्राम गोलावण्ड में देवगुड़ी निर्माण बुड़ई माता, गोलावड 3 लाख रुपए, पंचायत भवन के पास सामुदायिक शेड निर्माण कार्य 15 लाख रुपए, बजरंग माता गुड़ी के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य 3 लाख , मयूरडोंगर पंचायत अंतर्गत देवगुड़ी निर्माण, मां हिंगलाजिन माता मंदिर करियाकाटा कार्य 10 लाख रुपए, करियाकाटा बाजार पसरा के पास सामुदायिक शेड निर्माण कार्य कार्य 15 लाख रुपए, ग्राम केजंग के कुदलापारा में सरसों के खेत के पास 1.5 मीटर पुलिया निर्माण कार्य 4.50 लाख रुपए, ग्राम छोटेउसरी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5 लाख रुपए, ग्राम रेंगागोंदी मुख्य मार्ग से गहुरपारा सडक़ में धनीराम के खेत के पास 1.5 मीटर पुलिया निर्माण 4.50 लाख रुपए, टेमरूगांव से पुजारीपारा पहुंच मार्ग में 2 मीटर पुलिया निर्माण 6 लाख रुपए, ग्राम झारा में बाजार पसरा रोड में 1.50 मीटर पुलिया निर्माण कार्य 4.50 लाख रुपए, बोरगांव में उपासु घर के पास 3 मीटर पुलिया निर्माण कार्य 9 लाख रुपए, हंगवा तोतर रोड में विनोद के खेत के पास 1.50 मीटर पुलिया निर्माण 4.50 लाख रुपए सहित कुल 313.87 लाख रुपए का भूमिपूजन शामिल है।

कांगा में 13 करोड़ 95 लाख से अधिक के 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन

 वन मंत्री ने ग्राम कांगा में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम मर्दापाल में पंचायत भवन के पास सामुदायिक शेड एवं मंच निर्माण कार्य लागत 19.85 लाख रुपये, ग्राम कांगा में देव वनों का संरक्षण एवं संवर्धन के तहत देवगुड़ी निर्माण (शेड निर्माण कार्य), सोनाबेडिऩ माता कांगा लागत 3 लाख रुपये, कोसरपदर से गोलावंड तक 3 किमी डामरीकरण सडक़ निर्माण लागत 318.51 लाख रुपये, कांगा आमापदर से कोसरपदर, टेगनापखना होते हुए हीरामंदला तक 8 किमी डामरीकरण सडक़ लागत 1047.03 लाख रुपये, ग्राम चांगेर में देव वनों का संरक्षण एवं संवर्धन के तहत देवगुड़ी निर्माण (शेड निर्माण कार्य), शीतला माता मंदिर कोड़ेनार, चांगेर लागत 3 लाख रुपये, ग्राम पदनार के मंगावल रोड में लखमु के खेत के पास 1.5 मीटर पुलिया निर्माण कार्य लागत 4.50 लाख रुपये सहित कुल 1395.89 लाख रुपये का भूमिपूजन शामिल है।


अन्य पोस्ट