कोण्डागांव

मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक-समग्र शिक्षक फेडरेशन का धरना, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
18-Jan-2026 9:22 PM
मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक-समग्र शिक्षक फेडरेशन का धरना,  एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 जनवरी। चार सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक-समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले शनिवार को जिला मुख्यालय कोण्डागांव के चौपाटी मैदान में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरना समाप्ति के पश्चात फेडरेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रैली निकालकर अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

धरना-प्रदर्शन के दौरान फेडरेशन के जिलाध्यक्ष नंदलाल राठौर ने चार सूत्रीय मांगों की जानकारी देते हुए बताया कि सहायक शिक्षकों की वर्षों पुरानी समस्याओं को लेकर लगातार शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, लेकिन अब तक ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

उन्होंने बताया कि फेडरेशन की प्रमुख मांगों में मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करते हुए सभी शिक्षकों को समकक्ष वेतनमान प्रदान किया जाए। प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए समस्त पात्र सहायक शिक्षकों को समस्त लाभ प्रदान किए जाएं। टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने हेतु राज्य सरकार द्वारा आवश्यक पहल की जाए। शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति हेतु स्वयं के मोबाइल में वीएसके की अनिवार्यता समाप्त की जाए।

धरना स्थल पर मौजूद प्रांतीय प्रवक्ता नेमी सिन्हा ने सरकार से मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील करते हुए कहा कि यदि सरकार वास्तव में स्कूली बच्चों की निर्विघ्न एवं निरंतर शिक्षा चाहती है, तो सहायक शिक्षकों की जायज मांगों को शीघ्र पूरा करना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों की अनदेखी की गई, तो फेडरेशन को अनिश्चितकालीन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा।

धरना-प्रदर्शन में जिले भर से बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक एवं फेडरेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट