कोण्डागांव

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों की संविदा भर्ती: दावा-आपत्ति सूची जारी, 20 जनवरी तक अवसर
18-Jan-2026 9:01 PM
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों की संविदा भर्ती: दावा-आपत्ति सूची जारी, 20 जनवरी तक अवसर

कोण्डागांव, 18 जनवरी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं सचिव, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति, जिला कोण्डागांव द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा आधार पर 42 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जारी भर्ती प्रक्रिया में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है।

कार्यालय की विज्ञापन सूचना के तहत इन पदों के लिए 12 से 29 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरांत दावा-आपत्ति सूची तैयार कर छत्तीसगढ़ शासन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अभ्यर्थी यदि सूची में किसी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, तो वे 12 से 20 जनवरी तक निर्धारित अवधि में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त किसी भी दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रबंधन समिति ने सभी संबंधित अभ्यर्थियों से समय-सीमा के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध सूची का अवलोकन कर आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है।


अन्य पोस्ट